(रांची)एसवीएम पब्लिक स्कूल का हर्षोल्लास के साथ मना तीसरा स्थापना दिवस

  • 12-Dec-24 12:00 AM

विष्णुगढ़/रांची 12 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के तोरोबार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल का तीसरा स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार एवं मुख्य अतिथियों द्वारा दीपप्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में खेलकूद, नृत्य संगीत ,कॉमेडी की प्रस्तुत की गई। मौके पर विद्यालय प्राचार्य प्रदीप कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है आज हमारे विद्यालय का तीसरा स्थापना दिवस मनाया जा रहा हैं। विद्यालय में अनुभवी शिक्षकों द्वारा बेहतर शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद,नृत्य संगीत की भी शिक्षा दी जाती है। जिससे बच्चों में मानसिक विकास होता है। हमारे विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा , खेलकूद, नृत्य संगीत में आगे बढ़ाने के लिए हर प्रकार से प्रयास की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजिनियर मुकेश कुमार महतो ने कहा कि प्रखण्ड के सुदूर इलाके में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है। विद्यालय के शिक्षकगण बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ साथ भविष्य में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें।बच्चों को नवोदय ,सैनिक विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाएं। जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष सह पिनेकल इग्नेटेड माइंड्स स्कूल चानो के डायरेक्टर कौलेश्वर महतो ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी शेरनी का दूध है ,जो पीता है वही दहाड़ता है। शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है, बच्चे खूब पढ़े,और खूब आगे बढ़े। इस कार्यक्रम में राहुल महतो, बीपीएम सोबरन महतो,शिक्षक राजेश,विद्यार्थी, समाजसेवी सुकर महतो,भारतीय युवा संसद सह जेएलकेएम प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, विद्यालय शिक्षिका ऋतु कुमारी, पुष्पा कुमारी, बिनोद कुमार, अशोक महतो,प्रकाश महतो, हरेंद्र कुमार,धानेश्वर कुमार चेतलाल कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment