(रांची)ऑल इंडिया सीआरपीएफ एथलीट गैम्स में परसबनी के युवक ने जीते तीन गोल्ड मेडल

  • 12-Oct-23 12:00 AM

नावाडीह (बेरमो)/रांची 12 अक्टूबर (आरएनएस)। संबलपुर में आयोजित ऑल इंडिया सीआरपीएफ एथलीट गैम्स 2023 में नावाडीह प्रखंड के परसबनी निवासी स्व लियाकत अंसारी के पुत्र सह सीआरपीएफ के जवान कुतुबउद्दीन अंसारी ने तीन तीन गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव के अलावा नावाडीह प्रखंड का नाम रौशन किया है । यह जानकारी कुतुबउद्दीन अंसारी ने दूरभाष पर दी । उन्होंने बताया कि संबलपुर में आयोजित ऑल इंडिया सीआरपीएफ एथलीट गैम्स में पूरे देश भर के सीआरपीएफ के 21 सेक्टरों के लगभग तीन हजार जवानों ने विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था । यह प्रतियोगिता में वह सीआरपीएफ के सेन्ट्रल सेन्टर सेक्टर लखनऊ की ओर से शामिल हुआ था । जिसमें वह अपने मेहनत व लगन के बदौलत 400 मीटर रीलेय, 100 मीटर दौड़ एवं 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल पाने में सफल रहा । संबलपुर सीआरपीएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार सिंह ने गोल्ड मेडल से सम्मानित कर उनका हौसला आफजाई की । यह भी बताया कि इससे पहले 2014 में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस गेम में वह कास्य पदक पाने में सफल रहा था । बातचीत में कुतुबउद्दीन अंसारी ने कहा कि वह सीआरपीएफ में देश की सुरक्षा में सेवा देने के साथ ही खेलों में भी विशेष रुची रखते है । इरादे और हौसला बुलंद है तो लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है । नियमित खेलकूद व अभ्यास से शरीर भी निरोग बना रहता है । कुतुबउद्दीन अंसारी को मिली यह सफलता पर परसबनी मुखिया संजू कुमारी, पंसस ममता भट्टाचार्य, अख्तर अंसारी, नुनुचंद महतो, महावीर महतो, तुलेश्वर महतो, बालदेव महतो, राजेन्द्र रजवार, रिंकु अंसारी आदि ने उन्हें बधाई दी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment