(रांची)ओलावृष्टि से हुई नुकसान को विधायक के निर्देश पर हुई भरपाई

  • 27-Mar-25 12:00 AM

रांची 27 मार्च (आरएनएस)। सोनाहातू समेत पूरे क्षेत्र में पिछले 21 मार्च को अचानक आई आंधी-तूफान एवं ओलावृष्टि से प्रभावित लांदुपडीह निवासी लक्ष्मी नारायण सिंह मुंडा जिसका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। बुधवार को सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो के निर्देश पर अंचल अधिकारी मनोज महथा एवं सीआई बंकिम चन्द्र गांगुली ने तत्काल मुआवजा राशि भुगतान किया। मौके पर वासूदेव महतो,रोहिताश चौधरी, दीनबंधु महतो, मोहित सिंह मुंडा, रामेश्वर महतो आदि उपस्थित थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment