(रांची)कथारा महाप्रबंधक ने सतर्कता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  • 30-Oct-23 12:00 AM

कथारा 30 अक्टूबर (आरएनएस)। सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा महाप्रबंधक कार्यालय में आज सोमवार को सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया गया. महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने सतर्कता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर उपस्थित अधिकारियों व सीसीएल कर्मियों ने संयुक्त रूप से भष्ट्राचार मुक्त भारत निर्माण की शपथ ली. भ्रष्टाचार को ना कहें और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे की बात कही.आस-पास हो रहे भ्रष्टाचार का करें विरोधजीएम डीके गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण को लेकर उक्त कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने की जरुरत है. अपने आस-पास भी हो रहे भ्रष्टाचार का विरोध करें. मौके पर एसओपी भरत जी ठाकुर, सीएसआर उपप्रबंधक चन्दन कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.16 अगस्त से 15 नवंबर तक मनाया जा रहा सतर्कता जागरुकता सप्ताहबताते चले कि सीसीएल के तमाम क्षेत्रों में 16 अगस्त से 15 नवंबर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में कथारा महाप्रबंधक कार्यालय में आज सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन कर जागरुकता रथ को रवाना किया गया.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment