(रांची)कदाचारमुक्त मुक्त माहौल में संपन्न हुई परीक्षा
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
*डीएमएफटी के तहत अनुबंध पर विभिन्न 87 पदों पर पारा मेडिकल स्टाफ बहाली का मामला*- *उप विकास आयुक्त ने परीक्षा का लिया जायजा, 221 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल 117 रहें अनुपस्थित* बोकारो 5 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत जिले में *पारा मेडिकल स्टाफ की अनुबंध पर बहाली को लेकर बुधवार को परीक्षा का आयोजन बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर छह स्थित सिटी कॉलेज परिसर स्थित बहुद्देशीय भवन में आयोजित किया गया। परीक्षा को लेकर सुबह दस बजे से ही अभ्यर्थियों का जुटान सिटी कॉलेज में शुरू हो गया था। सुबह 11.15 बजे से परीक्षा शुरू हुई,जो अपराह्न 1.15 बजे तक चली। परीक्षा में कुल 221 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा के सफल संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी/पुलिस बल/वीक्षक आदि की प्रतिनियुक्ति जिला प्रशासन द्वारा किया गया था। परीक्षा संचालन का औचक निरीक्षण उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने किया। इस दौरान कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर मौके पर उपस्थित वरीय पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, गश्ती दंडाधिकारी सत्यबाला सिन्हा, डीएमएफटी टीम आदि को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उल्लेखनीय हो कि, जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर डीएमएफटी के तहत अनुबंध पर जिला प्रशासन ने विभिन्न 87 पदों पर पारा मेडिकल कर्मियों को बहाल करने का निर्णय लिया है। पिछले दिनों इस बाबत विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, जिसके बाद विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा के बाद कुल 338 अभ्यर्थी योग्य पाये गएं। जिन्हें आज लिखित परीक्षा में शामिल होना था, इसमें कुल 117 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। इन पदों पर होनी है बहालीडीएमएफटी के तहत जिन 87 पदों पर बहाली होनी है, उनमें फार्मासिस्ट के कुल 09 पद, लैब टेक्नीशियन के कुल 14 पद, एएनएम के कुल 35 पद, जीएनएम के कुल 14 पद, ड्रेसर के कुल 02 पद,एक्स-रे टेक्निशियन के कुल 04 पद, ईसीजी टेक्निशियन के कुल 02 पद, डेंटल असिस्टेंट के कुल 02 पद, पीएसए प्लांट ऑपरेटर के कुल 02 पद, ओटी टेक्निशियन के कुल 01 पद, पोस्टमार्टम असिस्टेंट के कुल 01 पद एवं कार्डियक असिस्टेंट के कुल 01 पद शामिल हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...