(रांची)करीब 25 टन अवैध कच्चा कोयला लदा वाहन जब्त ,चालक गिरफ्तार

  • 14-Nov-23 12:00 AM

चास 14 नवंबर (आरएनएस)। चास मुफस्सिल थाना मे पदस्थापित निरंजन कुमार द्विवेदी, ब्रहमदेव राय एवं उमेश कुमार जो संध्या गस्ती कर रहे थे की गस्ती के दौरान सोमवार की रात्रि करीब आठ बजकर 30 मिनट पर गुप्त सुचना मिली कि धनबाद के तरफ से एक ट्रक पर कोयला लोड कर आ रही है सूचना मिलने पर पुपुनकी टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक नम्बर छ्व॥10ष्टष्ट- 3212 जिसे रोकने का इशारा किया गया लेकिन चालक ने वाहन को और तेज गति से चास की तरफ भगाने लगा जिसे गस्ती दल के सहयोग से पुपुनकी पानी टंकी के पास पकड़ लिया गया। जांच करने पर ट्रक में करीब 25 टन कच्चा कोयला लदा पाया गया। उक्त लदा कच्चा कोयला का कागजात का मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तथा उक्त वाहन चालक प्रवेज आलम उम्र करीब 41 वर्ष पिता उस्मान खान सा0 सतगामा पो0 + थाना + जिला जमुई बिहार वर्तमान पता भलगड़ा रोड बसीर सोन के पास थाना झरिया जिला धनबाद बताया। इसके बाद ट्रक एवं उस पर लदा करीब 25 टन कच्चा कोयला को पुलिस ने विधिवत जप्त कर तथा चालक प्रवेज आलम को गिरफतार कर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।(रांची)करीब 25 टन अवैध कच्चा कोयला लदा वाहन जब्त ,चालक गिरफ्तार चास 14 नवंबर (आरएनएस)। चास मुफस्सिल थाना मे पदस्थापित निरंजन कुमार द्विवेदी, ब्रहमदेव राय एवं उमेश कुमार जो संध्या गस्ती कर रहे थे की गस्ती के दौरान सोमवार की रात्रि करीब आठ बजकर 30 मिनट पर गुप्त सुचना मिली कि धनबाद के तरफ से एक ट्रक पर कोयला लोड कर आ रही है सूचना मिलने पर पुपुनकी टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक नम्बर छ्व॥10ष्टष्ट- 3212 जिसे रोकने का इशारा किया गया लेकिन चालक ने वाहन को और तेज गति से चास की तरफ भगाने लगा जिसे गस्ती दल के सहयोग से पुपुनकी पानी टंकी के पास पकड़ लिया गया। जांच करने पर ट्रक में करीब 25 टन कच्चा कोयला लदा पाया गया। उक्त लदा कच्चा कोयला का कागजात का मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तथा उक्त वाहन चालक प्रवेज आलम उम्र करीब 41 वर्ष पिता उस्मान खान सा0 सतगामा पो0 + थाना + जिला जमुई बिहार वर्तमान पता भलगड़ा रोड बसीर सोन के पास थाना झरिया जिला धनबाद बताया। इसके बाद ट्रक एवं उस पर लदा करीब 25 टन कच्चा कोयला को पुलिस ने विधिवत जप्त कर तथा चालक प्रवेज आलम को गिरफतार कर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment