(रांची)कलश शोभायात्रा निकाली गई

  • 17-Mar-25 12:00 AM

बरहरवा 17 मार्च (आरएनएस)। प्रखंड के बरहेट बाजार स्थित बाबा भूतेश्वरनाथ मन्दिर प्रांगण से सोमवार को पंडित रोहित मिश्रा के नेतृत्व मे108कन्याओ की कलश शोभायात्रा निकाली निकट तलाब जल भर पुरे बरहेट बाजार भ्रमण के बाद यज्ञ स्थल पर पंडित के द्वारा विधि विधान साथ मंत्रोच्चार के यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया गया । पश्चात11 दिवसीय अति रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ ।. मौके पर नगर यात्रा में कमेटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर साह, उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता, सचिव अजय भगत, कोषाध्यक्ष धीरज मोदी, मीडिया प्रभारी दीपक डोकानिया, यज्ञ प्रभारी शंभू प्रसाद डोकानिया, दिलीप सिंह, रूपक मित्रा, रजत राज डोकानिया सहित अन्य उपस्थित थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment