(रांची)खेलकूद से ब्च्चों में होता है अनुशासन,परस्पर सहयोग जैसे सद्गुणों का विकास - ख्याली राम
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ:सी. सी.एल. रजरप्पा क्षेत्र स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के आतिथ्य में तीन दिवसीय (17 -19 अक्टूबर )विद्या भारती, बिहार उत्तर-पूर्व क्षेत्र का 34 वाँरांची 17 अक्टूबर (आरएनएस)। खेलकूद(एथलेटिक्स) समारोह का शुभ उद्घाटन मंत्रोचारण एवं शंखध्वनि के साथ रजरप्पा आवासीय कॉलोनी स्थित स्टेडियम में अतिथियों के द्वारा हनुमत पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।समारोह में मुख्य वक्ता विद्या भारती, उत्तर- पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्याली राम जी ने विद्या भारती के लक्ष्यों को स्पर्श करते हुए कहा कि आज बच्चों में शिक्षा के साथ अनुशासन, परस्पर सहयोग जैसे सद्गुणों की अति आवश्यकता है,और इसका विकास खेलकूद के माध्यम आता है। वहीं मुख्य अतिथि रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक पी.एन. यादव ने कहा कि आज खेलकूद न केवल मनोरंजन का माध्यम रह गया है बल्कि शारीरिक-मानसिक विकास के साथ आर्थिक उन्नति का भी माध्यम है। विशिष्ट अतिथि श्रीमती भाग्यवती चानू,पुलिस अवर निरीक्षक झारखण्ड पुलिस एवं एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट आर्चर ने प्रतिभागियों को अपने संबोधन में कहा कि अनुशासनपूर्वक , निरन्तर अभ्यास एवं सच्ची लगन से खेल में सफलता प्राप्तकर सकते हैं।समारोह में प्रस्तावित भाषण में विद्या विकास समिति, झारखण्ड के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने विद्या भारती की कार्य पद्धति ,खेलकूद के क्षेत्र में विद्या भारती की उपलब्धि को रखा जबकि उद्घाटन की घोषणा उत्तर- पूर्व क्षेत्र के मंत्री रामअवतार नार सरिया के द्वारा किया गया।उत्तर-पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण कर खेल का शुभारंभ किया।अध्यक्षीय आशीर्वचन में परियोजना पदाधिकारी रजरप्पा , उपेंद्र नारायण प्रसाद ने कहा कि रजरप्पा में इस तरह के खेलकूद का होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने खेलकूद की सफलता की मंगलकामना की। खेलकूद समारोह के शुभ अवसर पर विद्यालय के भैया -बहनों द्वारा मनमोहक एवं मंत्रमुग्ध रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।झारखण्ड के विद्या विकास समिति, बिहार के लोक शिक्षा समिति, तथा भारती शिक्षा समिति से लगभग 300 प्रतिभागी खेलकूद में भाग ले रहे हैं।अतिथि परिचय प्राचार्य उमेश प्रसाद ने किया तथा मंच संचालन अखिलेश कुमार,विभाग निरीक्षक, विद्या विकास समिति , झारखण्ड के द्वारा किया गया।धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष आशीष झा ने किया। इस अवसर पर प्रतिभागी भैया-बहनों के साथ भारती शिक्षा समिति के सचिव प्रदीप कुशवाहा, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख ब्रह्मदेव मंडल, उत्तर बिहार के प्रांतीय खेल प्रमुख कृष्ण प्रसाद,विद्या विकास समिति झारखण्ड के फणीन्द्र नाथ झा, नीरज कुमार लाल, सुरेश मंडल, विवेक नयन पांडेय,ओमप्रकाश सिन्हा, राजेश प्रसाद, तुलसी प्रसाद ठाकुर,रमेश कुमार,ब्रेन टुड्डू, स .वि.म.रामगढ़ के प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी, पतरातू के उपेंद्र पांडेय, सिरका अरगड्डा के कुमार विमलेश,सरूबेरा के सुधीर कुमार सिंह, विभिन्न विद्यालय से पधारे निर्णायक एवं संरक्षक आचार्य,डी. ए. वी. रजरप्पा के प्राचार्य बी. पी.रॉय, मुखिया किरण देवी,विद्यालय प्रबन्ध समिति के राजेश्वर शर्मा,विवेक द्विवेदी,लीलावती देवी तथा कई गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक उपस्थित थे।[17/10, 7:40 श्चद्व] ॥ड्डह्म्ह्यद्ध 1: कोडरमा आज उप विकास आयुक्त ने जयनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डंडाडीह के पंचायत सचिवालय का भ्रमण किया । उन्होंने पंचायत सचिवालय के नियमित रूप से साफ सफाई का निर्देश दिया ।पंचायत भवन के शौचालय के के छत में हो रहे पानी रिसाव को लेकर नाराजगी जताई और पंचायत सचिव एवं कनीय अभियंता से तत्काल इसे ठीक करने का निर्देश दिया । पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को पंचायत में रात्रि विश्राम के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उप विकास आयुक्त ने सभी ग्राम पंचायत में पंचायत सचिवालय के एक कमरे को मनरेगा मॉडल रुम के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया जहां मनरेगा से संबंधित मार्गदर्शिका एवं नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित होगी। जहां मनरेगा योजना से संबंधित सफलता की कहानी एवं मनरेगा से किये गये उत्कृष्ट कार्य भी प्रदर्शित होंगे। उप विकास आयुक्त ने मनरेगा योजनाओं के अभिलेख अवलोकन के पश्चात ग्रामीणों ,मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य की उपस्थिति में स्थलीय जांच भी किया। जांच के क्रम में सूचना पट्ट में योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी उल्लेखित नहीं होने पर नाराजगी जताई और तत्काल इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार कनीय अभियंता सत्यवान कुमार , लोकपाल धरनीधर प्रसाद सिन्हा , पंचायत सचिव सुरेश पासवान , ग्राम रोजगार सेवक गोपाल राणा, बीएफटी राजेश साव, मुखिया सुनीता देवी , पंचायत समिति सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।अंडर 17 ,बहन 1500 मीटर दौड़प्रथम- बहन श्वेता-विद्या विकास समिति, झारखण्डद्वितीय- सोनम कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्डतृतीय- निधि कुमारी , दक्षिण बिहार??भैया-अंडर 17, 1500 मीटर दौड़,प्रथम- आयुष कुमार, दक्षिण बिहारद्वितीय- रितेश महती, विद्या विकास समिति,झारखण्डतृतीय- सुमित कुमार, विद्या विकास समिति झारखण्ड??अंडर 19 बहन,1500 मीटर दौड़-प्रथम- बहन रिया कुमारी, विद्या, विकास समिति, झारखण्डद्वितीय- बहन निर्जला कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्डतृतीय- सृष्टि कुमारी, दक्षिण बिहार,??भैया अंडर 19, 1500 मीटर दौड़-प्रथम-जीवन कुमार, विद्या विकास समिति, झारखण्डद्वितीय-आलोक उराँव, विद्या विकास समिति, झारखण्डतृतीय-समीर कुमार,दक्षिण बिहारसबों को क्षेत्रीय संगठन मंत्री मा. ख्याली राम जी , क्षेत्रीय मंत्री मा. रामअवतार नारसरिया, क्षेत्रीय सचिव मा. नकुल कुमार शर्मा,भारती शिक्षा समिति के सचिव मा. ,प्रदीप कुशवाहा ने पुरस्कृत किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...