(रांची)गल्र्स क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य आयोजन

  • 30-Nov-23 12:00 AM

रांची 30 नवंबर (आरएनएस)। 30 नवंबर हब ऑफ लर्निंग, सी बी एस ई के तत्वाधान में चतरा के विभिन्न विद्यालयों के बीच गल्र्स क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के चेयरमैन कुमार विवेक , एचडीएफसी बैंक के मैनेजर शशांक कुमार, एसबीआई के मैनेजर प्रदीप कुमार पंकज, अभिभावक गण, मीडिया बंधु समेत भारी संख्या में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए बच्चे मौके पर उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन के साथ मैच का उदघाटन विद्यालय के प्राचार्य एवम गणमान्य अतिथिगण के द्वारा किया। इस प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय, नजऱेथ विद्यालय ,साई इंटरनेशनल एवम डी ए वी विद्यालय ने भाग लिया। पहले दो लीग मैच के विजेता डी ए वी चतरा एवम जवाहर नवोदय विद्यालय रहे। डी ए वी और जे एन वी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया टास जीत कर डी ए वी ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। फाइनल मुकाबले में जवाहर नवोदय विद्यालय ने डी ए वी को हरा दिया और इस प्रतियोगिता का विजेता रहा। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट डी ए वी चतरा के अर्चना कुमारी को दिया गया और फाइनल मैच में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए नवोदय के संजना कुमारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।ट्रॉफी देते हुए प्राचार्य सैयद एजाज अहमद ने कहा कि आज लडको के साथ साथ लड़कियों को भी समान अवसर मिलना चाहिए। लड़कियां लडको से किसी क्षेत्र में कम नही है और इस तरह के आयोजन से इनका मनोबल बढ़ता है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डी ए वी के शिक्षक अभय प्रकाश आर्य , अमर कुमार , रोशन झा,प्रदीप साव,एस के पुरी, सबा एजाज, एवम सद्दाम हुसैन ने महत्वपूर्ण योगदान किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment