(रांची)चतरा के 10प्रखंडों की पंचायतों में कल लगेगा कैंप
- 27-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 27 नवंबर (आरएनएस)। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत कल 28नवंबर को चतरा जिले 10 प्रखंडों के पंचायतों में कैंप लगाकर योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।कल जिन 10 प्रखंडों में कैंप का आयोजन किया जाना है उनमें चतरा प्रखंड का डाढा पंचायत कान्हाचट्टी का कोल्हैया, इटखोरी के धुना, मयूरहंड के फुलांग, सिमरिया के जबड़ा, टंडवा प्रखंड के धनगड़ा, प्रतापपुर का भरही और हंटरगंज का मीरपुर, नावाडीह, पंचायत शामिल हैं।कुंदा प्रखंड के ग्राम पंचायत कुंदा में भी कल मंगलवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...