(रांची)चाकुलिया के सोनाहरा रेलवे ट्रेक पर व्यक्ति का कटा हुआ शव बरामद
- 11-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
चाकुलिया/रांची 11 जनवरी (आरएनएस)। चाकुलिया थाना क्षेत्र के सोनाहारा के पास अप रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव ट्रेन से कटा हुआ पुलिस ने बरामद किया है। मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। सूचना पाकर चाकुलिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन के दौरान मृतक के पास से एक चाकू भी बरामद किया है। चाकू से बायें हाथ पर दो जगह काटने का निशान पाये गये हैं। जानकारी के अनुसार मृतक बाजपाई नगर निवासी लालन कुमार मंडल (46) के रूप में उसके भाई करण कुमार मंडल ने किया है। उनके भाई के अनुसार मृतक ललन कुमार मंडल मानसिक रूप से विक्षिप्त था । पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...