(रांची)चित्तरंजन महतो का जाना पार्टी और समाज के लिए अपूरणीय क्षति

  • 09-Mar-25 12:00 AM

सिल्ल 9 मार्च (आरएनएस)। राहे शनिवार को भाजपा राहे मंडल अध्यक्ष चितरंजन महतो के असामायिक निधन पर गमगीन परिजनों से मिलने राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा उनके पैतृक गांव डोकाद पहुंचे. सांसद ने शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की। परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि चित्तरंजन महतो का जाना पार्टी और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि बहुत ही कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता थे। वे हमेशा पार्टी संगठन एवं सामाजिक कार्यों के लिए सक्रिय रहते थे।परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए सांसद ने आश्वश्त किया कि इस दुख की घड़ी में हम सब उनके परिवार के साथ खड़े हैं।मौके पर भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज, मंडल महामंत्री मेघनाथ,ज्योति प्रसाद, गंगाधर साव,युधिष्ठिर महतो, कृष्ण चरण महतो, ज्ञान रंजन महतो, लक्ष्मण महतो, लक्ष्मीकांत महतो,फलीन्द्र हजाम भी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment