(रांची)जादूगोड़ा थाना के एएसआई दिनेश राय को दरोगा में प्रोन्नत होने पर भाजपा नेता वर्धमान ने किया सम्मानित

  • 10-Jan-24 12:00 AM

जादूगोड़ा 10 जनवरी (आरएनएस)। जादूगोड़ा थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार राय को दरोगा के पद पर प्रोन्नति मिल गयी है . वे पिछले तीन वर्षों से जादूगोड़ा थाना में सहायक अवर निरीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है और निर्विवाद पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. इस मौके पर जादूगोड़ा के भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता टुन्नू ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दिनेश कुमार राय को अंग वस्त्र देकर एवं माला पहनाकर अभिनन्दन किया . इस मौके पर वर्धमान गुप्ता ने कहा की समाज में शांति स्थापित करने और कानून का अनुपालन करवाने में पुलिस की भूमिका अहम् होती है . किसी भी पुलिस अधिकारी के लिए उससे भी महत्वपूर्ण होता है पूरे अनुशासन से कर्तव्यपालन करते हुए निर्विवाद रहना. दिनेश कुमार राय ने इस मामले में क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है. कोरोना काल में भी इन्होने जिस प्रकार अपनी डयूटी निभाई वो काबिले तारीफ है.उन्होंने आशा व्यक्त किया की प्रोन्नति के बाद दरोगा बने दिनेश राय आगे भी इसी प्रकार अपनी सेवाएं जनता को देते रहेंगे . इस मौके पर , बजरंगी गुप्ता, सागर कर्मकार हर्ष अग्रवाल,अलय ज्योतिषी ,मनीष गुप्ता,रंजन कुमार हराधन सरदार, राजीव मुखी, सागर डे , तथा दुर्गा वाहिनी से बसंती साहू ,दिशा कुमारी ,मोइना पात्रो, नीलिमा गिरी,रिद्धि कुमारी, ख़ुशी कुमारी, नंदिनी प्रसाद आदि उपस्थित थी .




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment