(रांची)जादूगोड़ा थाना प्रभारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर दुड्कु मध्य विद्यालय में चलाया जागरूकता अभियान

  • 18-Dec-23 12:00 AM

रांची 18 दिसंबर (आरएनएस)। जादूगोड़ा थाना प्रभारी ने किशोर छात्र -छात्राओं को यातायात नियमो एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुड्कु में जागरूकता अभियान चलाया . इस जागरूकता अभियान में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित बातों की जानकारियां दी गयी . इसके साथ ही जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया . इस मौके पर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा की किसी भी नियम का पालन करने के लिए सबसे पहले अनुशासित होना बहुत जरुरी है . इसके बाद बारी आती है सतर्कता की की यदि हम नियमो का सही ढंग से पालन करें और सतर्क रहें तो अपने जीवन में आने वाली हर समस्या से बच सकते है . उन्होंने विद्यालय आने वाले छात्र -छात्राओं से अंडर ऐज ड्राइविंग नहीं करने तथा स्वयं के साथ -साथ अपने आस -पास के लोगों को भी ट्रेफिक नियमो का पालन करने के लिए जागरूक करने की अपील की . इस मौके पर विद्यालय की प्रभारी बेबी पात्रा , शिक्षिका अनीता कुमारी ,ज्योति कुमारी ,नीलम कुमारी ,संजय कुमार ,माधवी रानी ,कारन बेहरा , समाजसेवी ओम दत्त शर्मा उपस्थित थे .




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment