(रांची)जिला पार्षद कर्ण सिंह ने दाहिगोड़ा आइसक्रीम फैक्ट्री के समीप नाली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

  • 14-Jan-24 12:00 AM

रांची 14 जनवरी (आरएनएस)। प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के दाहीगोड़ा आइसक्रीम फैक्ट्री के समीप नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास घाटशिला जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह ने किया. जिला पार्षद के मद से एके मिश्रा के घर से लेकर लखन रेवनी का घर तक 6 लाख 20 हजार की लागत से 480 फीट नाली निर्माण किया जाना है. संवेदक मेसर्स मनीष कंस्ट्रक्शन के द्वारा कार्य किया जा रहा है. जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह ने स्थानीय लोगो के साथ नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. इस मौके पर जिला पार्षद कर्ण सिंह ने कहा कि नाली नहीं रहने के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाता था और राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. बरसात के दिनों में समस्या और बढ़ जाती थी. उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में और भी कई समस्याएं है जिनका शीघ्र ही समाधान किया जाएगा. इस मौके पर पंसस चंदना महाकुड़, सुशील कुमार प्रसाद, मनीष बाल्मिकी, आदित्य कुमार, साहिल आनंद, एके मिश्रा, राम सागर चौधरी, राजू शर्मा, जयमंती देवी, लीला देवी, संजू देवी, ज्योति देवी, ममता देवी, संकुलता देवी, हर्ष रॉय, अभिषेक शुक्ला, ऋषभ शाह, प्रियांशु चौधरी, सोनू सिंह राजपूत समेत अन्य लोग मौजूद थे.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment