(रांची)जिला समन्वय समिति की बैठक में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई

  • 11-Oct-23 12:00 AM

चतरा 11 अक्टूबर (आरएनएस)। अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति/मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं अन्य सभी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, रूबर्न मिशन योजना एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई .बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना,स्वक्षता प्रमंडल द्वारा संचालित पेयजल एवं स्वच्छता योजना, विद्युत प्रमंडल, अमृत सरोवर, श्रम भुगतान ,नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम, मानव दिवस सृजन, 15वें वित्त आयोग द्वारा संचालित योजना, विशेष केंद्रीय सहायता मद से संचालित योजना, सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये गये.मनरेगा मजदूरों के आधार कार्ड भुगतान व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रतापपुर प्रखंड, चतरा प्रखंड समेत कई अन्य प्रखंडों की प्रगति 98 प्रतिशत से कम देखी गयी. इस पर अपर समाहर्ता ने नाराजगी जतायी और जल्द से जल्द सुधार करने का निर्देश दिया.*कूप निर्माण*कूप निर्माण की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्धारित समय सीमा के बाद भी कूप निर्माण की जो योजनाएं पूर्ण नहीं हुई है, उस संबंध में लाभुक को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई करें. विशेष परिस्थिति में योजनाओं के लिए दिये गये पैसे की वसूली करें. सरकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।*आंगनवाड़ी केंद्र*जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनि कुमारी ने कहा कि जिन आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण तकनीकी विभाग द्वारा कराया गया है। इसे अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है. इस संदर्भ में अपर समाहर्ता ने सभी संबंधित तकनीकी विभागों को पूर्ण रूप से तैयार आंगनवाड़ी केंद्र को यथाशीघ्र समाज कल्याण पदाधिकारी को सौंपने को कहा.*सामाजिक सुरक्षा*सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में उन्होंने जिले में पेंशनधारियों के मासिक भुगतान से संबंधित अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी लाभुकों का आधार एवं मोबाइल नंबर शत-प्रतिशत अद्यतन किया जाये तथा पेंशनधारियों को समय पर भुगतान किया जाये.उक्त बैठक में डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनि कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चतरा, डीपीएम जेएसएलपीएस अनिल डुंगडुंग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment