(रांची)जिला स्तरीय जिला महोत्सव का आयोजन, विभिन्न प्रखंडों एवं संस्थानों से कुल 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया

  • 12-Dec-23 12:00 AM

कोडरमा/रांची 12 दिसंबर (आरएनएस)। खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, जिला प्रशासन, नेहरू युवा केंद्र एवं समर्पण के सहयोग से बिरसा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में जिला स्तरीय जिला महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रूद्र शेखर, नोडल पदाधिकारी सौरभ शर्मा, जेजे कोलेज के डॉ रिमझिम रूहानिया, समर्पण के सचिव इन्द्रमणि साहू, स्वर संगम के संजीत भारती आदि उपस्थित थे?।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर के किया गया। कार्यक्रम के संचालन सन्नी राणा किया। कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं संस्थानों से कुल 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें से ग्रुप डांस में प्रथम नीलम एंड ग्रुप, द्वितीय ग्रिजली एंड ग्रुप एवं तृतीय कशिश एंड ग्रुप को दिया गया. ग्रुप सोंग प्रतियोगिता में प्रथम अंजलि एंड ग्रुप, द्वितीय स्थान प्रियंका एंड ग्रुप, एवं तृतीय स्थान प्रियांश एंड ग्रुप को सम्मानित किया गया।इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने कहा कि युवा आज समय से आगे निकल रहा है, उनकी जोश सही दिशा में लग रहा है, उन्होंने कहा कि युवाओं की नई सोच से आज समाज और देश बदल रहा है, यह महोत्सव युवाओं में उर्जा भरने और जोश को दुगुना करने का एक मंच है। नोडल पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने कहा कि युवाओं की सक्रियता से उनमें व्यक्तित्व विकास होता है, समर्पण के सचिव इन्द्रमणि साहू ने कहा कि युवाओं में रचनात्मकता और सृजनात्मकता है, बस जरुरत है उसे निखारने की, जो आज संस्थाएं और सरकार कर रही है।निर्णायक दल सदस्यों में से संजीत भारती, दीपक कुमार, संतोष कुमार वर्णवाल, प्रवीण कुमार सिन्हा, शंकरलाल राणा, प्रभाकर कुमार, पिंकी देवी, राजेश भदानी, प्रो. शौरभ शर्मा, मुकेश यादव, सुन्नी राणा, उमेश कुमार विश्वकर्मा, उमेश यादव, योगेश कुमार आदि ने अहम् भूमिया निभाया.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment