(रांची)जिला स्तरीय प्रतियोगिता बिरसा मुंडा फेस्टिवल कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम एफएलएन मेला
- 28-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बरहड़वा 28 मार्च (आरएनएस)। साहेबगंज जिला स्तरीय प्रतियोगिता बिरसा मुंडा फेस्टिवल कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम एफएलएन मेला में उत्क्रमित उच्च विद्यालय जूहीबोना के छात्रों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसकी जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक मोश सगीर ने कहा कि बिरसा मुंडा महोत्सव 2025 अंतर्गत जिले में आयोजित एफएलएन मेला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय जूहीबोना के छात्रों द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत गायन प्रतियोगिता में क्रमश: मोहम्मद मुस्तकीम तथा तौसीफ आलम को द्वितीय स्थान तथा एफएलएन तथा टीएलएम प्रदर्शन प्रतियोगिता में विद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुए। इस प्रकार की कार्यक्रम में पुरस्कृत होना स्कूल परिवार गर्व महसूस कर रहा है और इस प्रकार के कार्यक्रम में हिस्सेदारी करने से स्कूल और क्षेत्र को शिक्षा के प्रति जागरूक और शिक्षा का माहौल बनेगा। पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय जूहीबोना के प्रबंध समिति एवं ग्रामीणों के द्वारा उक्त प्रदर्शन एवं उपलब्धि हेतु धन्यवाद दिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...