(रांची)जेसीआई राँची ने की गौ सेवा
- 21-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
21 जनवरी 2024, रविवार को जेसीआई राँची ने हरमू रोड स्थित राँची गौशाला में गौ माता की सेवा कर उन्हें रांची 21 जनवरी (आरएनएस)। गुड, हरी सब्ज़ी, रोटी खिलाया एवं पक्षी को दाना दिया और पुण्य के भागी बना।इस अवसर पर जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष जेसी अनिल अग्रवाल ने कहा की युवाओं को सेवा कार्य में जुट राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने की आवश्यकता है और हमलोग हमेशा सेवा कार्य करते रहे।सचिव मयंक अग्रवाल ने कहा ग़ौरतलब है की हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भी देश भर में गौ सेवा की अभियान चलाई जा रही है। जिसमे देश भर के युवा बढ़ चढ कर सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार कर संत जनों का वंदन कर रहे है।इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संचालक अमन पोद्दार, दीपक पटेल एवं रविकांत समोता के अलावा संस्था के पूर्व अध्यक्ष जेसी अमित खोवल, नीरज पोद्दार, रोहित जैन, निशांत मोदी, अंकित अग्रवाल, नटवर बाजोरिया, निखिल अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, संकेत सरावगी के अलावा जेसीआई राँची के अन्य सदस्य उपस्थित थे।यह जानकारी जेसीआई राँची के प्रावक्ता जेसी अमन पोद्दार ने दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...