(रांची)झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित युवा रत्न सम्मान हेतु बरहेट की वृद्धि सिंघानिया चयनित
- 19-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
-आगामी 22 मार्च को जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार करेंगे सम्मानितबरहरवा 19 मार्च (आरएनएस)। बरहेट प्रखंड के बरहेट बाजार निवासी गुंजन सिंघानिया एवं संध्या देवी की पुत्री वृद्धि सिंघानिया को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा झारखंड युवारत्न सम्मान हेतु चयनित किया गया है वृद्धि के उपलब्धि से बरहेट सहित पूरे जिले भर में उत्साह का माहौल है वृद्धि को युवा रत्न मिलने से क्षेत्र के मारवाड़ी समाज में छिपी प्रतिभा को जहां एक प्लेटफार्म मिला वहीं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले समाज के लोगों को मुख्य धारा से जोडऩे का एक बड़ा माध्यम है वही वृद्धि के उपलब्धि पर उसके माता-पिता बड़े भाई लक्ष्य सहित युवा मंच बरहेट शाखा के सभी सदस्यों के साथ-साथ सभी ने बधाई दी है वहीं जमशेदपुर में 22 मार्च को आयोजित प्रांत अधिवेशन में कोई युवारत्न से प्रदेश के राज्यपाल डॉक्टर संतोष कुमार गंगवार राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर , सहित सम्मानित करेंगे. वहीँ उक्त आशय कि जनकारी प्रांत के संयोजक दीपक डॉकानिया ने दी है.
Related Articles
Comments
- No Comments...