(रांची)झारखंड में हब्बा-डब्बा पर बैन, फिर भी सोनाहातु के विभिन्न मेला में खेला जाता है हब्बा डब्बा विरोध करने पर मिलता है धमकी

  • 12-Feb-25 12:00 AM

रांची 12 फरवरी (आरएनएस)। सोनाहातु समेत पूरे पांच परगना क्षेत्र में हाबाडब्बा खेल धड़ल्ले से चल रहा है।इन दिनों पूरे पांच परगना क्षेत्र में छौ नाच फूटबॉल खेल बुग्गी बुग्गी डांस आदि का प्रोग्राम आयोजित किया जाता है। वहीं बुंडू थाना क्षेत्र के सिरकाडीह गांव का पांच से सात लोग टीम बनाकर हर मेला में हब्बा डब्बा का जुआ खेल खिलाते हैं वही मेला में आने वाले मेला प्रेमी हाबाडब्बा जैसे जुआ खेल जोरों पर खेला खेलते है। कार्यक्रम स्थल पर हबाडब्बा जैसे जुआ खेल होने के कारण मेला देखने आये लोगों का जुआ खेल में मन लग जाता है और हजारों रुपए का लाभ हानि हो जाता है।इस खेल में कोई जीत लेता है तो कोई व्यक्ति हारकर हाथ मलते मलते घर पहुंच जाता है।जुआ खेल से मेला समितियों को हजारों का लाभ सिर्फ मेला लगाने से ही हो जाता है। जुआ और शराब के बिना मेला भी संभव नहीं है। जिसमें ग्रामीण युवाओं का जमावाड़ा बढ़-चढ़ कर रहता है। मेले में आने वाले हर युवाओं का शराब और जुआ में लत्त हो गया है। जिससे आने वाला भविष्य में युवाओं के साथ साथ हर व्यक्ति को इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ सकता है ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment