(रांची)झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति का रामगढ़ दौरा

  • 10-Oct-23 12:00 AM

सभापति अपर्णा सेन गुप्ता ने उप विकास आयुक्त एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठकरामगढ़ 10 अक्टूबर (आरएनएस)। झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति के रामगढ़ जिले के दौरे के दौरान समिति के सभापति अपर्णा सेन गुप्ता ने जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो सहित जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।इस दौरान सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो द्वारा सभापति अपर्णा सेन गुप्ता एवं विधायक बाघमारा ढुल्लू महतो का पौधा देकर रामगढ़ जिले में स्वागत किया गया।बैठक के दौरान सभापति द्वारा बताया गया कि साधारण वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ते हुए उनके विकास में योगदान देने के उद्देश्य से सरकार पंचायत स्तर से जिला स्तर तक पुस्तकालय उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।बैठक के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के समीक्षा के क्रम में सभापति ने उप विकास आयुक्त से जिले में बाबा साहब अंबेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा सहित जिले में चलाए जा रहे सभी सरकार के अन्य योजना की जानकारी ली।इस पर उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि अंबेडकर आवास योजना के तहत आवासों को स्वीकृति कर कार्य किये जा रहें है।बैठक के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं अधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment