(रांची)टेटेबंदा रामपुर में सरस्वती पूजा पर मेला का आयोजन
- 04-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 4 फरवरी (आरएनएस)। सिल्ली प्रखंड अंतर्गत रामपुर टेटेबंदा में सरस्वती पूजा को लेकर मेले का आयोजन किया गया। मेले में विराट मुर्गा लड़ाई आयोजन के साथ मे बुग्गी बुग्गी डांस का आयोजन किया गया।इस मेले में आसपास के ग्रामीण इसका भरपूर मनोरंजन किया। इससे पहले सुबह में मां शारदे का विधिवत रूप से पूजा अर्चना किया गया। एवं सभी के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। इसके बाद गांव में मेले का आयोजन किया गया मेले में नागपुरी कलाकार पुनम कच्छप, इग्नेश कुमार के जबर्दस्त नृत्य संगीत ने मेले का शमा बांध दिया। इसमें जितेन्द्र विश्वकर्मा,सतीश, रंजीत,अजय, उमेश अन्य कलाकार जो गूंज से थे, जोरदार प्रस्तुति दी।इसे सफल बनाने में कमिटी के महावीर साहू,मिठु साहू,रतन लाल भोक्ता,पूरन चंद भोक्ता,राज कुमार मुंडा, दिनेश,सुरेश, संदीप भोक्ता,पुच्चु आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...