(रांची)डीएवी स्वांग की छात्रा वीणा बर्मन का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन

  • 12-Dec-23 12:00 AM

बेरमो 12 दिसंबर (आरएनएस)। केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर आयोजित इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग की छात्रा वीणा बर्मन का चयन हुआ है. इस प्रतियोगिता में 10वीं के छात्रा वीणा बर्मन के प्रोजेक्ट का चयन हुआ है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग की ओर से वीणा को प्रोत्साहन स्वरूप 10 हज़ार रुपए का चेक व प्रमाणपत्र भेजा गया है. वीणा बर्मन की इस उपलब्धि पर डीएवी स्वांग के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने शाभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल के दूसरे बच्चों को इससे सीख लेते हुए इस तरह के रचनात्मक कायों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment