(रांची)डीएवी-6 में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया
- 18-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 18 अक्टूबर (आरएनएस)। डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में नवमी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस करियर काउंसलिंग में निशा सिंह व भानु प्रताप सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं आईआईएम-आईपीएम, बीएमएस तथा होटल मैनेजमेंट व क्लेट में भाग लेने के लिए विशेष जानकारियां दी गई। अधिक से अधिक विद्यार्थी क्लेट परीक्षा में भाग ले सकते हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विश्वविद्यालयों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई । उन्हें उचित मार्गदर्शन के द्वारा ही राष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालयों में नामांकन की सुविधा प्राप्त हो सकती है । विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने कहा कि उचित मार्गदर्शन से विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। कार्यक्रम में प्रशांत कुमार, भोलांचल स्वाइन, जाह्नवी बनर्जी, ज्योति वाला, किरण सिंह, आभा कुमारी, स्वरूप कुमार नाथ, अखिलेश कुमार, , कुमार समरेश, बाल शेखर झा, गौतम कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, अमित कुमार,नेहा कुमारी, श्याम भूषण श्रीवास्तव आदि मौजूद थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...