(रांची)डीपीएस चास में रोटरी क्लब ने आयोजित किया बच्चों की सुरक्षा पर गुड टच और बैड टच जागरुकता अभियान

  • 13-Oct-23 12:00 AM

हमें जिम्मेदारी मानकर बच्चों में इसकी समझ विकसित करनी होगी : पूजा बैदचास (बोकारो) 13 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वयं से प्यार करने और अपने को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को रोटरी क्लब चास की ओर से डीपीएस चास स्कूल में गुड टच और बैड टच विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें श्रीमद राज चंद्र मिशन घरमपुर गुराजत संस्था की सदस्य श्रुति सेठ ने बच्चों में जागरूकता पैदा करने को लेकर गुड टच और बैड टच के बीच अंतर को बताया। उन्होंने बताया कि गुड टच के समय आपको खुशी मिलेगी। आप अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे और सुखद अहसास होगा। वहीं बैड टच के समय आपको डर या भय लगेगा आप अपने-आप को असुरक्षित महसूस करेंगे। मौके पर रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा कि हमलोगों को व्यक्तिगत मुहिम, व्यक्तिगत रुचि व जिम्मेदारी मानकर बच्चों में समझ विकसित करनी होगी। इसे व्यक्तिगत पहल पर अभियान के रूप में आगे बढ़ाना होगा, ताकि बच्चों में होने वाली घटनाओं को प्रथम चरण में ही रोका जा सके। कहा कि वर्तमान समय में स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम की आवश्यकता है। शिक्षक भी बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे बताएं। ताकि बच्चे स्कूल, घर, परिवार, समाज में खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।रोटरी क्लब की सचिव डिंपल कौर ने कहा कि इस पहल से स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों में स्वयं के लिए जागरुकता बढ़ेगी। साथ ही बच्चे भयमुक्त वातावरण में पढ़ेंगे, अपनी बात खुल कर शिक्षकों व परिजनों के सामने रख सकेंगे। कहा कि बच्चों को सुरक्षित वातावरण देना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। खासकर शिक्षकों की भूमिका और जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। आपकी और हमारी जिम्मेदारी है कि बच्चों से समन्वय रखें। रोटरी क्लब चास की महिला समिति की अध्यक्ष माधुरी सिंह ने कहा कि इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम से बच्चियां मानसिक और शारीरिक शोषण से बच सकती हैं, माधुरी ने कहा इससे बेटियों के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा।कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस मोहन, डायरेक्टर नवीन कुमार शर्मा, कार्यवाहक प्राचार्या दीपाली भुस्कुटे, एकेडमिक डीन जोस थॉमस, डीएस मेमोरियल सोसाइटी के सचिव सुरेश अग्रवाल ने पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी।मौके पर रोटरी क्लब चास के सदस्य मंजीत सिंह, स्कूल की शिक्षिका रेणु कुमारी शर्मा सहित अन्य मौजूद रही। संचालन शिक्षिका प्रीति वर्मन ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment