(रांची)डीसी अबु इमरान के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है: डीएमओ

  • 06-Oct-23 12:00 AM

अवैध खनन का परिवहन एवं भंडारण करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा: डीएमओ गोपाल दास।रांची 6 अक्टूबर (आरएनएस)। उपायुक्त अबू इमरान के निर्देशानुसार जिला खनन विभाग, चतरा द्वारा अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ देर रात तक छापेमारी अभियान चलाया गया. जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने बताया कि खान निरीक्षक राजेश हांसदा द्वारा गुरुवार की देर रात तक औचक छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान लावालौंग थाना क्षेत्र के करमा पुल के पास से 100 सीएफटी बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया. खनिज लोड वाहन को जब्त करते हुए लावालौंग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस दौरान लावालौंग थाना क्षेत्र के हिडुम गांव स्थित मानत नदी घाट का भी औचक निरीक्षण किया गया. सिमरिया थाना अंतर्गत बेलगढ़ा पेट्रोल पंप के समीप सिमरिया जाने वाली मुख्य सड़क पर विभिन्न खनिज लोड वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान हाइवा से 500 सीएफटी स्टोन चिप्स जब्त किया गया. जिसे जांच के लिए सिमरिया थाने में सुरक्षा में रखा गया है. आज शुक्रवार को चतरा-इटखोरी मुख्य मार्ग पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर से 100 सीएफटी बालू लोड और इटखोरी थाना क्षेत्र के पितिज से 500 सीएफटी स्टोन चिप्स लोड ट्रक पकड़ा गया है. जिसे संबंधित थाने में सुरक्षा के तहत रखा गया है. आगे उन्होंने कहा कि अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण को रोकने के उद्देश्य से बिहार झारखंड सीमा के निकट हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के गोसाईडीह, इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के पितिज चतरा चौपारण, राष्ट्रीय राजमार्ग 522 टंडवा प्रखंड क्षेत्र के बसरिया.टंडवा सिमरिया मुख्य मार्ग पर चेकनाका लगाया गया है. डीसी अबू इमरान के निर्देशानुसार अवैध खनन का परिवहन व भंडारण करने वालों के खिलाफ छापामारी अभियान जारी है। अवैध खनन परिवहन एंव भंडारण करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए लगातार औचक छापेमारी की जा रही है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment