(रांची)डीसी ने बाल विवाह को हतोत्साहित कर अपनी शिक्षा जारी रखने वाली लड़कियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी

  • 17-Nov-23 12:00 AM

रांची 17 नवंबर (आरएनएस)। उपायुक्त अबू इमरान की अध्यक्षता में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों के लिए जेजे एक्ट, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह अधिनियम एवं नशे से बच्चों की सुरक्षा पर प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.बाल विवाह उन्मूलन अभियान के तहत 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चले कार्यक्रम में संबंधित क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता के साथ वे बालिकाएं उपस्थित हुईं जिन्होंने बाल विवाह का विरोध कर अपनी शिक्षा जारी रखने का निर्णय लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त चतरा अबु इमरान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा सिमरिया एवं कान्हाचट्टी से आयी लड़कियों को बाल विवाह को हतोत्साहित कर अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में भी अपनी शिक्षा जारी रखने एवं आगे बढ़ाने के लिए उन्हें एक शब्दकोष उपहार में दिया. उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। पुलिस उपाधीक्षक सह विशेष किशोर न्याय पुलिस इकाई के अध्यक्ष केदार नाथ राम ने सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण में उल्लिखित विभिन्न बिंदुओं का अनुपालन करने का निर्देश दिया और जे.जे. एक्ट की धारा 77 और 78 के तहत बच्चों पर नशीली द्रव्यों के सेवन से बचाने के लिए स्कूल के 100 मीटर के दायरे में गुटखा और तंबाकू बेचने वालों पर रोक लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनि कुमारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुणा प्रसाद, यूनिसेफ एसोसिएट अंकित कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम अनिल डुंगडुंग, सभी थाने के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारी, लोक प्रेरणा केंद्र के कर्मचारी, कान्हाचट्टी की अनिता मिश्रा व आजिविका दीदी समेत अन्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment