(रांची)ढाक-ढोल और शंख-ध्वनि से गूंजता रहा सेक्टर 3बी इलाका, वसुंधरा परिवार का तीनदिवसीय काली पूजनोत्सव धूमधाम से संपन्न

  • 14-Nov-23 12:00 AM

रांची 14 नवंबर (आरएनएस)। इस्पातनगरी बोकारो के आध्यात्मिक अनुष्ठानों में नया आयाम जोड़ चुके वसुंधरा परिवार की ओर से लगातार दूसरे वर्ष आयोजित तीन-दिवसीय काली पूजनोत्सव का समापन मंगलवार को प्रतिमा-विसर्जन के साथ हो गया। सेक्टर 3बी स्थित वसुंधरा गली के समस्त आवासधारी श्रद्धालुओं ने मां काली की प्रतिमा का विसर्जन टू टैंक गार्डन में किया। उन्होंने मैया को अगले बरस जल्दी आने का न्योता देकर भावभीनी विदाई दी। इससे पहले, वसुंधरा परिवार की महिला सदस्यों ने मैया को सिंदूर समर्पित करने के बाद आपस में सिंदूर खेला किया।पहले दिन प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा, आवाहन एवं मध्यरात्रि के पश्चात निशाकाल में मां काली की भव्य पूजा संपन्न की गई। मैया का पट खुलते ही पूरा वातावरण बांग्ला पद्धति की शंख ध्वनि और उलूक ध्वनि के बीच मां काली की जय- जयकार से गुंजायमान हो उठा। क्या छोटा, क्या बड़ा, हर उम्र के लोग आस्था और श्रद्धा के साथ भक्ति-भावना व उत्साह से लबरेज दिखे। रातभर मैया के पूजन और उसके बाद हवन का कार्यक्रम चला। अगले दिन भी प्रात:कालीन पूजा संपन्न की गई और दिनभर माता के भजन-कीर्तन का दौर चला। वहीं, सोमवार देर शाम तक वसुंधरा परिवार के बच्चों के लिए मनोरंजक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जबकि धूमन-नृत्य में बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी जमकर अपने हुनर दिखाए। लगातार तीन दिन तक ढाक-ढोल, घड़ी-घण्टा, शंखध्वनि और उलूक ध्वनि की गूंज बनी रही। पुरोहित के रूप में पंडित धनंजय चक्रवर्ती ने पूजन संपन्न कराया, जबकि मोहल्ले वासियों की ओर से यजमान के रूप में संजय चक्रवर्ती पूजा पर बैठे। भक्ति के साथ मनोरंजन के इस माहौल में वसुंधरा गली की साज-सज्जा भी अपने आप में अनूठी रही। टिमटिमाते बिजली बल्बों की चमक अपने-आप में एक अद्भुत छटा बिखेर रही थी। हरेक राहगीर वसुंधरा गली के इस खास आयोजन की ओर सहसा खिंचे चले आ रहे थे। वृहद पंडाल के बीच मां दक्षिणेश्वर काली की भव्य प्रतिमा स्थापित कर मोहल्लेवासियों ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की। आयोजन को सफल बनाने में वीके झा, अर्जुन प्रसाद सिंह, बालेश्वर सिंह, धनंजय चक्रवर्ती, गिरधर महतो, एसपी मिश्रा, बिप्लव दास, सतीश सिंह, विजय कुमार सिंह, तुलसी सिंह, संजय गोपाल, दीपक महतो, अंकिता चक्रवर्ती, अनामिका दास, विनोद कुमार, अशोक कुमार, मीना राज, संध्या सोनी, विकास कुमार, आशा रानी, लक्ष्मी देवी, मोनी आदि की अहम भूमिका रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment