(रांची)तार के जाली गिराकर रास्ते को किया बाधित, उपायुक्त को दिया आवेदन
- 20-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
मुरी 20 मार्च (आरएनएस)। सिल्ली प्रखंड अंतर्गत सिल्ली बंता हजाम में रैयतों को कृषि कार्य में आने वाले टैक्टर आवागमन को बाधित करने के ख्याल से तार के जाली को गिराकर बाधा पहुचाया जा रहा है। इसके लिए पड़ोसी करूणा देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। करूणा देवी के आवेदन के अनुसार थाना संख्या 108,खाता संख्या 1 प्लांट नम्बर 5877, रकबा 72 डीसमिल,खेवट संख्या 2/1,खुरखुटी मुंडारी जमीन पर छोटाचागडु के चौकीदार जगबंधु बड़ाइक पैसा, ताकत और अंचल अधिकारी के मदद से कब्जा करना चाहता है। उपायुक्त महोदय से निवेदन किया गया कि कृषि कार्य के आवागमन में बाधा न पहुंचे,जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। ज्ञात हो कि इसके लिए स्थानीय प्रशासन को सुचना से अवगत भी कराया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...