(रांची)तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  • 09-Mar-25 12:00 AM

बरहरवा । जियोन मार्शल फुटबॉल क्लब सिमलजोरी की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सिमलजोरी फुटबॉल मैदान में किया गया। उद्घाटन रविवार को पंचायत के मुखिया दुर्गा किस्कू व झामुमो पूर्व प्रखंड अध्यक्ष चरण हांसदा ने संयुक्त रूप से फीता काट व फुटबॉल में कीक मार कर किया । उद्घाटन का पहला खेल एफ सी लिचु बगान निपनिया बनाम एफ सी तालझारी के बीच खेल खेला गया। दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। खेल के अंत में प्लेंटी सूट में एफ सी लिचु बगान निपनिया के टीम ने दो गोल देकर जीत हासिल किया। क्लब के सदस्यों ने बताया की इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है । प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला 11 मार्च को खेला जाना है फाइनल मुकाबला में विजेता टीम को 50 हजार एवं उप विजेता टीम को 40 हजार देकर पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर क्लब के अध्यक्ष सकल टुडु, सचिव मिथुन लोहरा सहित सहित मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment