(रांची)तीन साल पूर्व बने जल मीनार से लोगों को नहीं बुझी प्यास

  • 28-Mar-25 12:00 AM

रांची 28 मार्च (आरएनएस)। प्रखंड के जेटके कुम्हारजोरी अन्तर्गत कोरंगा टोला में तीन साल पूर्व बने जल मीनार से लोगों को नहीं बुझी प्यास। चालू होने के छ: माह बाद से हीं जल मीनार खराब पड़ा है। ग्रामीणों की शिकायत है कि जल मीनार से तीन साल से लोगों को एक बूंद पानी नहीं मिला है। कोरंगा टोला की कुल जनसंख्या 300 है। पुरे गांव में मात्र एक चापाकल है। वो भी खराब हो गया है। एक किलोमीटर की दूरी पर एक कुआ है। जहां गर्मी के दिनों में लोग पीने का पानी लाते हैं। जल मीनार के पास एक चापाकल है, वो भी खराब है। ग्रामीण बाबू राम मुर्मू, सुनील मुर्मू, लखन मुर्मू, जेम्स मुर्मू, मुंशी हेम्ब्रम, खरी हेम्ब्रम आदि ने बताया कि चार साल पूर्व सोलर जल योजना के तहत सरकार द्वारा सोलर आधारित जल मीनार बनाया गया था। छ्व माह पूर्व एक सोलर प्लेट की चोरी हो जाने से जल मीनार बंद पड़ा है। गांव में एक चापाकल है, उसी से लोग पानी भरते हैं। गर्मी में पेयजल के लिए इधर-उधर भटकते हैं। जल मीनार की ओर न तो जन प्रतिनिधि और न हीं संबंधित विभाग का ध्यान है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जल मीनार को चालू करने की मांग की है। कई बार ग्रामीणों द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से पेयजल व स्वच्छता विभाग से शिकायत की है। लेकिन नतीजा सफर है। इस संबंध में पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि कोरंगा टोला में सोलर आधारित जल मीनार काफी पुराना योजना है। विभाग के पास फंड का अभाव है। कनीय अभियंता ने बताया कि सरकार द्वारा यदि जल मीनार का प्रस्ताव आता है, तो कोरंगा टोला में फिर से डीप बोरिंग कर जल मीनार का निर्माण कराया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment