(रांची)दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने उपायुक्त बोकारो को लिखा पत्र

  • 16-Nov-23 12:00 AM

पेटरवार/रांची 16 नवंबर (आरएनएस)। गुरुवार को मंत्री दर्जा प्राप्त योगेंद्र प्रसाद ने उपायुक्त बोकारो को एक पत्र प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने गोमिया प्रखंड के स्वांग कोलियरी रोड सेल के कांटाघर को यथावत रखने एवं नियमित रूप से प्रतिमाह रोड सेल का ऑफर निकालने पर जोर दिया है। मंत्री ने उपायुक्त को लोकल सेल संघर्ष मोर्चा, स्वांग कोलियरी(गोमिया) के ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन के आलोक में कहा है कि विभिन्न विस्थापित संघर्ष समितियों के आंदोलन पश्चात स्वांग कोलियरी रोड सेल के कांटाघर को त्रिपक्षीय वार्ता उपरांत 25.04.2011 को शुरू किया गया था। जिससे हजारों लोग रोजगार से जुड़े। उन्होंने उपायुक्त को ज्ञात कराते हुए कहा है कि स्थानीय सीसीएल प्रबंधन द्वारा साजिश के तहत उक्त कांटाघर को किसी अन्य क्षेत्र में स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। इसके तहत कांटाघर में सर्वे ऑफ का नोटिस चिपका दिया गया है। नियमित रूप से रोड सेल का ऑफर भी नहीं निकाला जा रहा है। इससे रैयत विस्थापित एवं स्थानीय लोग भविष्य को लेकर काफी चिंतित, भयभीत एवं आक्रोशित हैं। मंत्री ने पत्र में आगे कहा है कि स्वांग कोलियरी रोड सेल के कांटाघर को यथावत स्वांग, गोमिया में ही रहने देने एवं नियमित रूप से रोड सेल का प्रतिमाह ऑफर निकालने की मांग को लेकर लोकल सेल संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में हजारों स्थानीय एवं रैयत विस्थापितों द्वारा आवेदन में वर्णित तिथियों के अनुरूप 22 नवंबर से चरणबद्ध अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी सीसीएल प्रबंधन को होगी।पत्र के अंत में मंत्री ने उपायुक्त से आंदोलन प्रारंभ होने की तिथि से पूर्व त्रिपक्षीय वार्ता कराकर समस्या का समाधान कराने पर बल दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment