(रांची)दारू प्रखंड के बीडीओ और थाना प्रभारी को किया गया सम्मानित

  • 03-Dec-24 12:00 AM

रांची 3 दिसंबर (आरएनएस)। रामनवमी, लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक ने दारू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून रशीद और दारू थाना प्रभारी सफीक खान को किया सम्मानित। हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने बतलाई की 1 वर्ष में तीन महापर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया। और यह काफी गर्व की बात है। इस महापर्व में हर एक अधिकारी और पदाधिकारी ने अपना सहयोग दिया। दारू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून रशीद ने बतलाया कि जब मुझे उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह के द्वारा सम्मानित किया जा रहा था। तो मुझे गर्व महसूस हो रहा था कि मैं अपने कामों को बेखूबी अच्छे से निभाया और आने वाले टाइम में भी अपने कामों के प्रति हम सजक होकर काम करेंगे। और दारू थाना प्रभारी ने बतलाया कि जब मुझे सम्मानित किया जा रहा था। तब मुझे खुशी महसूस हो रहा था और एक वर्ष में तीन महापर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया। यह भी एक गर्व की बात है।और आगे जितने भी दायित्व मुझे दिया जाएगा। उस कामों को में शांतिपूर्ण तरीके से करूंगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment