(रांची)दुसरे के निजी जमीन पर मनरेगा योजना के तहत टीसीबी का कार्य कराने का मामला आया सामने, उपायुक्त को सौंपा गया आवेदन

  • 27-Dec-23 12:00 AM

कोडरमा 27 दिसंबर (आरएनएस)। निजी जमीन पर बिना अनुमती के मनरेगा योजना के तहत टीसीबी का कार्य कराने का मामला सामने आया है। उक्त मामले में कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसोतियाबर निवासी कुन्ती देवी पति स्व. शैलेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा कोडरमा उपायुक्त को बुधवार को आवेदन सौंपा गया है और बताया गया है, कि मेर पति स्व. शैलेन्द्र कुमार सिह जिनकी मृत्यु वर्ष 2021 में चुकी है, ने सन 1972 ई0 में कोडरमा थाना अंतर्गत पंचायत पुरनानगर मौजा नौवाडीह में खाता सं0.-31, प्लॉट सं0-466, रकवा 3 एकड़ 65 टीसमिल जमीन खतियानी रैयत के वंसज गुजरी मसोमात एवं बन्धन चमार वगैरह से निबंधित केवाला के माध्यम से खरीदगी से हासिल है, जिसका म्यूटेशन वाद सं0-76/83-84 है तथा मालगुजारी रसीद भी मेरे पति के नाम से कटते आ रहा है। एवं 1972 से लेकर आज तक उक्त जमीन पर शांति-पूर्वक दखलकार होकर खेती बारी करते आ रहे हैं, तथा वर्तमान में उक्त जमीन पर मेरे पति के द्वारा लगभग 50-60 पेड़ लगा हुआ है। उन्होंने आगे बताया है मेरे उपरोक्त जमीन पर दिनांक 25.12.23 को मेरी जानकारी के बिना और बिना मेरे अनुमती के सरकारी मनरेगा योजना के तहत 1. घनश्याम दास 2. सोनु दास दानों पिता स्व. बन्धन दास 3. सुखदेव दास पिता-परमेश्वर दास 4. छोटू दास पिता-स्व. रोहन दास द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर अवैध तरीके से जेसीबी चलवाकर उसपर टीसीबी कटवा दिया और उसपर लगे हरे-भरे पेड़ को भी काट कर मेरे जमीन के स्वरूप को बदल दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment