(रांची)दो सेविका को किया शॉकोज

  • 07-Mar-25 12:00 AM

बरहरवा 7 मार्च (आरएनएस)। पतना प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी सेंटर का बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में आंगनबाड़ी सेंटर में बच्चों के नियमित टीकाकरण का जायजा लिया। वहीं बड़ा रांगा -01 व आमगाछी मोमीन टोला -03 में सेविका अनुपस्थित पाये गये। बीडीओ ने दोनों सेविका को शॉकोज किया है। उन्हे बताया कि दोनों सेविका द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment