(रांची)धूमधाम से दशहरा सह विजय दशमी मेले का भव्य आयोजन
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
पेटरवार 25 अक्टूबर (आरएनएस) । बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के खास पेटरवार तथा कई ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शारदीय नवरात्र के दशम दिवस 24 अक्तूबर को दशहरा सह विजय दशमी धूमधाम एवं पारंपरिक तरीके से मनाया गया। निर्धारित समयानुसार पूजा समिति के पदाधिकारियों व श्रद्धालु ग्रामीणों की उपस्थिति में मां दुर्गा की नवपत्रिक का विसर्जन किया गया।जानकारी के अनुसार विजयादशमी के अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया गया। इससे पूर्व मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के अंगवाली गांव में दिन साढ़े दस बजे मां की नवपत्रिका की शोभा यात्रा मंदिर से निकाली गई।अंगवाली स्थित मंडपवारी चौक से जयसवाल मुहल्ला होते मिश्रा टोला, स्वर्णकार टोला होकर बड़काबांध तक शोभा यात्रा निकाली गई। जहां आचार्यों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवपत्रिका का विसर्जन किया गया।नवपत्रिका विसर्जन के दौरान बैंड बाजा, ढांक बाजा के साथ समिति के पदाधिकारी व काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। कहते हैं कि, यहां मंदिर परिसर में देर शाम तक भ्व्य मेले का आयोजन अनवरत चलता रहा।यहां पर गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय भी पधारे।उन्होंने मां के दर्शन किए और मेले में जाकर कई व्यंजन भी खरीदे। मेले के आयोजन एवं व्यवस्था में पूजा समिति की सराहनीय व्यवस्था रही।पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहा।आयोजन परिसर में सीसी कैमरे से स्थिति की निगरानी किया जा रहा था।
Related Articles
Comments
- No Comments...