(रांची)धूमधाम से मना होली त्यौहार
- 16-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बरहरवा। साहेबगंज जिला समेत उसके आसपास के ग्रामीणक्षेत्र में रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास साथ संपन्न गया ।इस मौके पर लोगों ने जमकर रंग अवीर गुलाल खेला । रंगो बरोबर लोग ने ढोलक झाल लेकर होली के गीत पर गाते झुकते देखें गये । महिला पुरुष बच्चे सभी होली के उमंग मे डुबे हुये थे । चारों और होली की घुम थी। इस अवसर लोगों ने पुवा पुड़ी , दही बाडा, पकौड़ी , व्यंजन वना कर लुफ्त उठाया । होली के मौके पर लोगोआपसी प्रेम, शांन्ति सदभावना परिचय देते हुते छोटो ने बड़े के पैर पर गुलाल रख चरण स्पर्श कर आशिर्वाद प्राप्त किया ।होली लेकर जिले सभी थाना के पुलिस प्रशासन हुदांगियो पर नजर बनाये हुये थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...