(रांची)नवलशाही थाना के नए थाना प्रभारी बने सोनी प्रताप, लिए पदभार

  • 10-Nov-23 12:00 AM

मरकच्चो 10 नवंबर (आरएनएस) कोडरमा पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार नवलशाही थाना में नए थाना प्रभारी सोनी प्रताप ने थाना प्रभारी के रूप मे शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लियाहै। पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी होने के बाद बतौर थाना प्रभारी के रूप मे थाना में कार्यभाल संभाल लिया है। इस दौरान नवलशाही थाना मे सोनी प्रताप ने पदभार संभालने के पशचात उन्होंने कहा की क्षेत्र व समाज से लेकर सभी लोगों को साथ मील-जुलकर शांन्ति व्यवस्था बरकरार रखना मेरी पहली प्रार्थिमिकता होगी।आगे उन्होंने कहा की अपराध नियंत्रण के साथ पुलिस के प्रति लोगों के विश्वास को कायम रखने का प्रयास किया जाएगा। पुराने मामले का उद्भेदन जल्द से जल्द किया जाएगा। साथ ही अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।और थाना में आए छोटी बड़ी सभी मामलों का समय पर निपटारा करुंगा।मौके पर थाना के पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस कर्मी मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment