क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
शेख भिखारी अस्पताल हजारीबाग में इलाज के दौरान हुई मौतरांची 9 दिसंबर (आरएनएस)। दारू प्रखंड के अंतर्गत पुनाई के बसरिया के रहने वाली सपना का शादी 9 जुलाई 2024 को सिल्वार में हुआ था और लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष को 6 लाख 25 हजार रुपया तिलक दिए थे उसके बाद भी सपना कुमारी के पति अजीत कुमार और उनके सासू मां शैली देवी 5 लाख का अतिरिक्त मांग कर रहे थे लगातार उसे पैसा मांग कर प्रताडि़त कर रही थी शादी के 6 महीना बाद दहेज के लिए हत्या कर दिया गया परिवार वाले का रो-रो कर बुरा हाल है लड़की पक्ष के और से मुफ्फसिल थाना में आवेदन दिया गया और आवेदन में कहा गया कि हमारी बेटी सपना कुमारी को लगातार दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा था सपना कुमारी की मां बुधनी देवी ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आगरा की है उक्त आवेदन में बतलाया गया है कि मैं बुधनी देवी ,पति महेन्द्र प्रसाद, ग्राम बसरिया, पोस्ट पुनाई, थाना- दारू जिला हजारीबाग की स्थाई निवासी हूँ। मैं अपनी पुत्री सपना कुमारी, पिता महेन्द्र प्रसाद की शादी 9 जुलाई 2024 को सिल्वर निवासी अजीत कुमार पिता शम्भु महतो के घर शादी धूम-धाम से किया था। शादी के दहेज में 6.25 लाख रुपये और घर का सारा समान, पलंग, टीवी, गोदरेज, फ्रीज, वाशिंग मशीन, कूलर एवं 25 ग्राम सोने का आभूषण दी थी। पर शादी के बाद अजीत की माँ सैला देवी पति शम्भु महतो ने मेरी पुत्री सपना कुमारी के साथ शारीरिक एवं मानसि?क प्रताडना करने लगी और दहेज का 5 लाख और अतिरिक्त भांग करने लगे, और ये रकम नहीं मिलने पर अधिक प्रताडि़त करने लगी, तब हमलोग उसके घर जाकर पारिवारिक समझौता भी किया लेकिन फिर भी लड़का अजीत कुमार और उसकी माँ सैला देवी का प्रताड़?ना कम नहीं हुआ। इसी बीच पिछले दो दिनों से अजीत कुमार और उसकी माँ ने मेरी बेटी सपना कुमारी को खाना-पीना देना बंद कर दिया और इसी बीच भारी प्रताडना में उसे गाली-गलौच करते हुए जहर खा जाने या किसी प्रकार से मर जाने का बात कह दी।इसी क्रम में सपना को जबरन मायके जाने का दबाव दिया जाने लगा जिससे तंग आकर सपना ने जहर खा ली, उसके बाद सपना के पति ने सपना के परिवार वालों को झुमरा बाजार में बुलाकर जबरदस्ती मेरे पास सपना को छोड़कर उसके पति अजीत कुमार भाग गया, उसके बाद मैं सपना को अपने सगे-सम्बंधियो को बुलाकर आनन-फानन में सदर अस्पताल हजारीबाग में इलाज के लिए 8-12-2024 को लगभग 6 बजे शाम को हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ले जाएगा इसी क्रम में सपना कुमारी को 8-12-2024 को ही शाम लगभग 7:15 बजे इलाज के दौरान मौत हो गया यह कदम उन्होंने मजबूरी में उठाई ताकि उसे प्रताडऩा से राहत मिल सके। मेरी पुत्री के हत्या में अजीत कुमार एवं उसकी माँ सैला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का प्रत्यक्ष भूमिका है। इनके कुकृत्यों के कारण ही यह हत्या हुआ है। अजीत कुमार एवं उसकी माँ सैला देवी पर मामले की जाँच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इलाज के बाद लड़की को मृत घोषित कर दिया गया।जिसकी सूचना लोगों ने सपना के पति अजीत कुमार को दिया गया। खबर लिखे जाने तक लड़के या लड़के के परिजन अभी तक शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचे हैं कानूनी कार्रवाई करने के लिए मुफ्फसिल थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। सपना कुमारी का पोस्टमार्टम हो गया है बॉडी क्रिया क्रम के लिए कहां ले जाया जाएगा या अभी तक साफ नहीं हो पाया है। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित है। कोडरमा के सांसद प्रतिनिधि मिठू रविदास, गोपाल पांडे, विजय प्रसाद, संजय प्रसाद, मुकेश प्रसाद, संजय प्रसाद कुशवाहा, संतोष प्रसाद कुशवाहा, संतोष मोदी, दीपक कुमार, अरविंद कुमार कुशवाहा, उपेंद्र कुमार, लालदेव महतो, अमरेश ठाकुर संग सैकड़ो लोग उपस्थित है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies