(रांची)नारायणपुर में आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम का आयोजन

  • 30-Nov-23 12:00 AM

-गुरु क्रेडिट कार्ड का लाभ लेकर विद्यार्थी अपने भविष्य को करे सफल : बेबीनावाडीह (बेरमो)/रांची 30 नवंबर (आरएनएस)। नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय नारायणपुर परिसर में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यहां सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के अलावा विभिन्न समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन करने को ले कई स्टॉल लगाए गए थे । अबुआ आवास के स्टॉल पर खासा भीड़ देखी गई । यहां मंत्री बेबी ने कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कहा कि यह सरकार समाज के हर वर्ग के गरीब असहाय लोगो के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है । जनता परेशान ना हो, सह सोच के साथ अधिकारी को ही योजना लेकर पंचायत भेज रही है । मंत्री ने कहा कि बच्चों के उच्च शिक्षा में पैसा रोड़ा नहीं बने, इसके लिए राज्य सरकार गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना चला रही है । इस योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए पंद्रह लाख रुपए तक का कर्ज न्यूनतम व्याज दर सरकार उपलब्ध करा रही है । यह योजना से बच्चे अपना भविष्य संवार सकते है । मौके पर मंत्री बेबी देवी ने की परिसंपत्तियों व विभिन्न प्रमाण पत्रों का वितरण लाभुकों के बीच करते हुए स्वीकृत योजनाओं का प्रमाण पत्र का भी वितरण किया । यहां बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम, सीओ अभिषेक कुमार, सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल, उप प्रमुख हरिलाल महतो, मुखिया जयंती देवी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष वृजलाल हांसदा, पंचायत राज के प्रखंड कॉडिनेटर सुबोध प्रजापति, पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक अहमद रजा खान, पंचायत सचिव प्रेम कुमार दास, रोजगार सेवक दिगम्बर महतो आदि उपस्थित थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment