(रांची)नावाडीह में कांग्रेस ने मनाया पार्टी का 139वां स्थापना दिवस
- 28-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
वर्ष 2024 में कांग्रेस के हाथ होगी देश की कमान : इमरान झूठे वायदे, महंगाई व जाति धर्म है भाजपा की उपलब्धि नावाडीह (बेरमो) 28 दिसंबर (आरएनएस)। नावाडीह प्रखंड के बाजारटांड स्थित बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में गुरुवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इमरान अंसारी की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी का 139वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया । यहां पार्टी अध्यक्ष इमरान अंसारी ने कहा कि ब्रिटिश शासन में 1885 ई में देश व गरीबों के उत्थान के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी की स्थापना की गई थी । पार्टी ने लम्बी संघर्ष कर देश के विकास हेतू कई आंदोलन कर जनता को हक व अधिकार दिलाया । पार्टी के नेत्री सह पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी ने देश को जो विकास किया । वह आज भी देशवासी भूल नही पाते है। जबकि भाजपा के नरेन्द्र मोदी की सरकार में झूठे वायदे, बेतहाशा मंहगाई एवं नफरत की बीज से देश की जनता त्रस्त है । लोग भय के साये में जीवन जी रहे है । भाजपा पार्टी से देश की जनता का मोह भंग हो चुका है और जनता जाग चुकी है । वर्ष 2024 के चुनाव में देश की कमान जनता कांग्रेस पार्टी को सौंपने का काम करेंगी । पार्टी पुन: देश में अमन चैन बहाल करते हुए गांव को विकसित करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के गलत नीतियों के कारण आज गांव के हजारों युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे है । सरकारी उपक्रम हवाई अड्डा, रेलवे, बैक, सीसीएल, बीसीसीएल जैसी उपक्रम को निजीकरण कर उद्योगपतियों के हाथों गिरवी रखने की साजि़श हो रही है । वहीं महिला अध्यक्षा सुनीता देवी ने कहा कि मोदी सरकार महिलाओं को ठगने का काम किया । गांव की महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस चुल्हा देकर गैस का दाम ढाई गुणा बढ़ाकर गैस से दुर करने का काम किया । आज घरों में गैस टंकी व चुल्हा शोभा बनी हुई है। इससे पुर्व यहां गरीब महिलाओं के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया गया तथा मिशन 2024 को पुरा करने के लिए अधिक से अधिक पार्टी मे कार्यकर्ताओं को जोडकर संगठन को मजबुत बनाने का संकल्प लिया। मौके पर प्रखंड सचिव तिलक तुरी, राजेन्द्र सिंह, खेमलाल ठाकुर, महावीर महतो, रकीब आलम, टेकलाल कानू, महिला अध्यक्ष सुनीता देवी, जरीना खातुन, मुनिया तुरी, बब्लु अंसारी, कौशल्या देवी, बेबी देवी, सुमित्रा देवी, सीता देवी, संगीता देवी, हेमंती देवी, कुंती देवी, सोहदरी देवी, कलावती देवी, पेमिया देवी, परवा देवी, गुडिय़ा देवी, ललिता देवी, लक्ष्मी देवी, उर्मिला देवी, ममता देवी आदि उपस्थित थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...