(रांची)पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से जोन्हा फॉल्स घुमने आ रहे 28 वर्षीय युवक घायल

  • 23-Jan-25 12:00 AM

मुरी/रांची 23 जनवरी (आरएनएस)। रांची पुरुलिया मुख्य मार्ग पर फेक्ट्री मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह बस से घुमने जा रहे 28 वर्षीय युवक को बस के अन्दर चोट लगने से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद बरहमपुर से यात्री बस रिजर्व कर महिला, पुरूष समेत बच्चे की टीम घुमने के लिए जोन्हा फॉल्स जा रहे थे। अचानक मुरी फेक्ट्री मोड़ के समीप ब्रेकर होने के कारण बस के ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से बस में बैठे यात्री शुभंकर देवनाथ उम्र 28 वर्ष को सामने वाले सीट के लोहे में उसका सर जा लगा जिससे सर फट गया।बस में सफर कर रहे परिजनों एवं टीम के द्वारा घायल को सिल्ली राहत नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment