(रांची)पालोजोरी मुख्य बाजार के अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे के अंदर पगडंडियों से अवैध कब्जा हटाने का दिया निर्देश
- 25-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
-सीओ और पुलिस ने पालोजोरी के महवीर चौक से बाजार का किया निरीक्षणपालोजोरी 25 मार्च (आरएनएस)। पालोजोरी मुख्य बाजार के अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए 24 घंटे के अंदर सड़क के दोनों ओर के पगडंडियों से अवैध कब्जा को हटाने का निर्देश सीओ ने दिया गया है। पगडंडियों का अतिक्रमण होने से बाजार में आए दिन जाम की समस्या हो जाती है।लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसे में अंचलाधिकारी अमित कुमार भगत ने पुलिस पदाधिकारियों को साथ लेकर सोमवार की संध्या पालोजोरी बाजार के विभिन्न चौक चौराहे का भ्रमण करते हुए पगडंडियों में अवैध रूप से कब्जा करने वालों व अवैध दुकान चलाने वाले लोगों को सख्त हिदायत देते हुए 24 घंटे के अंदर पगडंडियों से अवैध कब्जा को हटाने का निर्देश दिया है। पालोजोरी मुख्य बाजार में पुलिस-प्रशासन के संयुक्त पहल से सोमवार को दोनों ओर मुख्य सड़कों के नालियों तक अतिक्रमित भूमि को मुक्त करने को लेकर सभी को मंगलवार तक का समय दिया गया। वहीं कई अतिक्रमणकारी अपनी दुकान के सामान को हटाने में लग गए। जानकारी हो कि पालोजोरी मुख्य बाजार में अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम लगती है। सोमवार को लगी जाम के कारण इस सड़क से होकर गुजरने वाले घंटों परेशान रहते है। पालोजोरी मुख्य बाजार के लोगों ने कहा कि जाम के कारण काफी परेशानी होती है। सोमवार को पालोजोरी में सुबह 10 बजे से ही जाम लग जाने से लोगों को काफी फजीहत हुई। जाम की वजह से यात्री वाहन, बाइक सवार, साइकिल सवार, रिक्शा ठेला चालक फंसे रहे। वहीं जाम हटाने की कोशिश में जुटे पुलिसकर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। पालोजोरी मुख्य बाजार के सड़क के पगडंडियों में पैदल चलने वाले लोगों के लिए बनी पगडंडी अतिक्रमणकरियों की भेंट चढ़ गई है। इन पगडंडियों पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से कब्जा जमाकर अस्थाई दुकानें सजा रखी है। जानकारी हो की पगडंडियों का निर्माण पैदल चलने वाले लोगों के लिए किया गया था लेकिन बाजार में बने इन पगडंडियों पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए इस पर दुकान सजा दी है। सीओ अमित कुमार भगत ने इस पर गंभीरता से लेते हुए सोमवार को बाजार का भ्रमण कर अतिक्रमण से मुक्त करने का निर्देश दिया है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...