(रांची)पालोजोरी में महिला दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित
- 09-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
पालोजोरी(देवघर) 9 मार्च (आरएनएस)। पालोजोरी प्रखंड के सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कचुआसोली पंचायत में महिला सभा आयोजित:- कचुआसोली पंचायत के सभागार में मुखिया राजीव रंजन के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महिला सभा का आयोजन किया गया। मुखिया ने कहा कियह सभा महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई, जहाँ उन्होंने अपनी आवाज़ उठाई और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया। यह सभा महिलाओं के सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम है। मौके पर पंचायत सचिव बलराम सिंह, रोजगार सेविका नूतन कुमारी, आदित्य कुमार, वार्ड सदस्य राजेश सोरेन, सेविका सोनी कुमारी,कौशल्या देवी, जलसहिया सुमोदी मारंडी, सुनीत हेंब्रम, ललित देवी, रंभा देवी सहित अन्य मौजूद थे।जेएसएलपीएस के सीएलएफ में कार्यक्रम :- जेएसएलपीएस के तहत गठित सगराजोर, बाँधडीह, बगदाहा, दुधानी और रघुवाडीहआजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानी बताई, जिसमें आर्थिक और सामाजिक रूप सशक्त हुई है। वहीं सीएलएफ के पदाधिकारियों, लेखपाल, मैनेजर, जेंडर सीआरपी, एफएलसी, बैंक सखी, सक्रिय महिला सहित अन्य ने भी अपनी बात रखी। इसके बाद कर्मी सीसी, आईपीआरपी सहित अन्य कर्मियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।जमुआ पंचायत में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जमुआ पंचायत के मुखिया नितू कुमारी ने जेएसएलपीएस के महिला कैडरों को बेहतर कार्य के लिये सम्मानित किया गया। वहीं मुखिया ने समूह से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त होने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि छोटे-बड़े ऋण लेकर कृषि, पशुपालन में जुडऩे एवं जैविक खेती का बढ़ावा दे।
Related Articles
Comments
- No Comments...