(रांची)पुन:प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने दीपक आनंद,दो दर्जन पत्रकारों ने बैठक में लिया निर्णय

  • 19-Mar-25 12:00 AM

-तीन सदस्यीय पर्यवेक्षको की देखरेख में बैठक आयोजितबरहरवा 19 मार्च (आरएनएस)। प्रेस क्लब की एक बैठक बुधवार कों बरहरवा मेन रोड स्थित पटवारी आवास मे हुई. जिसकी अध्यक्षता दीपक आनन्द ने किया. बैठक मे मुख्य रूप से प्रेस क्लब की पुर्व कमिटी के कुछ सदस्यों के द्वारा सदस्यता त्याग देने के बाद नये सिरे से प्रेस क्लब की कमिटी के पुनर्गठन की चर्चा उपस्थित दर्जनों पत्रकारों के समक्ष की गयी। तत्पश्चात सर्वसहमति से प्रेस क्लब की नयी कमिटी का गठन तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार रामनाथ विद्रोही,अशोक प्रसाद सिंह एंव रमेश हेम्ब्रम के देखरेख मे किया गया. बैठक में सर्वसहमति से प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में दीपक आनन्द, उपाध्यक्ष राहुल कुमार कुशवाहा, सचिव नसीरुद्दीन शेख, उपसचिव सन्नी कुमार एवं कोषाध्यक्ष के रुप में संतोष कुमार तिवारी का चयन किया गया. मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक आनंद ने कहा की प्रेस क्लब हमेशा समाज के हित मे काम किया हैं और आगे भी समाज के हित मे कार्य करते रहेगी.मीडिया की भूमिका समाज में अहम होती है जिससे सामाजिक स्तर पर बड़े बदलाव किए जा सकते है समाज को आगे बढ़ाने के लिए मीडिया की भूमिका में हम अपना योगदान हर संभव प्रदान करते रहेंगे,उन्होंने यह भी कहा की प्रेस क्लब द्वारा जल्द ही लोगो के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.उक्त मौके पर भक्ति पांडे, मुख्तार आलम, अमन राय, शंभू कुमार, देवजीत कुशवाहा, सोनू सिंह, शाहिद अनबर ,वैदुल आलम, शिवशक्ति कुशवाहा, मुशर्रफ शेख ,सिराज शेख , अमरजीत कुमार, भास्कर घोष, श्याम कुमार,अमर कुमार,केशव तिवारी सहित दो दर्जन से भी अधिक पत्रकार उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment