(रांची)पुलिस ने खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद

  • 08-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 8 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बमनिया पथ स्थित बांधगोड़ा पुनर्वास क्षेत्र के हरला मध्य विद्यालय के पास शुक्रवार को पुलिस ने खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान उसी गांव के रजवार कुल्ही के वंशी रजवार के मंझले पुत्र विनोद रजवार (35 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार युवक का शव कुछ ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद पिंड्राजोरा पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया शव को देखने से प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात वाहन के कुचलने से युवक की मौत हुई है. इस संबंध में पुलिस ने मृतक के भाई के आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. अज्ञात वाहन को पकडऩे के लिए पुलिस सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को भी खंगाल रही है.बताया जाता है कि मृतक विनोद रजवार के तीन भाई है. वह अविवाहित था और माता पिता के मर जाने के बाद इधर-उधर घूमकर ही समय काटता था. इस दौरान वह शराब के नशे में भी अक्सर धुत रहता था. अकसर घर से निकलने के तीन चार दिन बाद घर लौटता था. गुरुवार रात को भी वह दो तीन दिन बाद ही घर लौटा था. शुक्रवार को वह शौच के लिए घर से निकला था, इसी बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment