(रांची)पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दिव्यांगों को भेंट किया अत्याधुनिक व्हील चेयर, व्हील चेयर पाकर खिल उठे जरूरतमंद के चेहरे

  • 09-Jan-24 12:00 AM

घाटशिला-रांची 9 जनवरी (आरएनएस)। समय समय पर दूत बन कर राज्य की जनता की सहायता करने वाले पूर्व विधायक सह नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी के त्वरित पहल पर जरूरतमंद दिव्यांगों को फिर एक बार त्वरित सहायता मिली। घाटशिला प्रखंड के दाहीगोडा निवासी तपन सरकार जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं, उनके परिवार ने ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हीरा सिंह से संपर्क साधकर अपनी स्थिति बताई थी। जिसके बाद हीरा सिंह ने पूर्व विधायक सह नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को स्थिति से अवगत कराया। कुणाल षाड़ंगी ने इन मामलों में संवेदनशीलता दिखाते हुए व्हील चेयर मुहैया कराया।जरुरतमंद को व्हील चेयर मिलने से अब वे सभी छोटी-मोटी ज़रूरतों के लिए आत्मनिर्भर रह सकेंगे। इस दौरान सभी के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। सभी ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी तथा नाम्या स्माइल फाउंडेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में कुणाल षाड़ंगी ने उनकी परेशानी समझकर त्वरित मदद की, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता।इस मौके पर हिमांशु मिश्रा, आज़ाद बेरा, हीरा सिंह, विक्रम साव, अजय राज, कौशिक, मिंटू समेत अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment