(रांची)पूर्व-संशोधन के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न
- 06-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
चतरा 6 अक्टूबर(आरएनएस)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा अबू इमरान की अध्यक्षता में आज जिला निधि खनिज कौशल केंद्र, चतरा में आगामी मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 की तैयारी समीक्षा उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया की अध्यक्षता में की गयी. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी बीएलओ पर्यवेक्षक एवं चतरा प्रखंड के सभी बीएलओ शामिल हुए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा घर-घर सर्वेक्षण के दौरान चिन्हित नये योग्य मतदाताओं का प्रपत्र जमा करना, प्री-फील्ड प्रपत्र भरकर जमा करना, मृत एवं बहुप्रविष्टि एवं स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता का प्रपत्र उपलब्ध कराना एवं निष्पादन करना एसएसआर 2024 के दौरान संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं को जोडऩे पर विशेष जोर दिया. 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का सत्यापन करने, दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया. मुख्य लक्ष्य के रूप में उन्होंने कहा कि समावेशी, त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने और मतदान प्रतिशत को 80 प्रतिशत से अधिक करने के लिए सभी को एक-दूसरे के साथ समन्वय बनाकर काम करने पर बल दिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...