(रांची)प्रदीप वर्मा फाउंडेशन ने किया सिल्ली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कंबल वितरण
- 24-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिल्ली 24 जनवरी (आरएनएस)। प्रतिवर्ष की भांति प्रदीप वर्मा फाउंडेशन के द्वारा सिल्ली प्रखंड के पिस्का पंचायत के विभिन्न गाँवों के असहाय, विधवा, विकलांग व वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष अम्बुज रजक और संयोजक राजेंद्र साईं के द्वारा किया गया। बड़ी संख्या उपस्थित जरूरतमंदों को संबोधित करते हुए अम्बुज रजक ने फाउंडेशन के सेवाकार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से सभी सक्षम लोगों को सीख लेने की जरूरत है, फाउंडेशन प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद लोगों की विभिन्न प्रकार के समस्याओं का निस्वार्थ भाव से निदान करते आया है। राजेन्द्र साईं ने फाउंडेशन के संरक्षक राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि डॉ वर्मा आज के युवाओं के प्रेरणादायी और आदर्श हैं जो शिक्षा, खेल और सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका में सदैव तत्पर रहते हैं। फाउंडेशन सदस्य और भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार महतो ने कहा लोग अक्सर कहते हैं हजारों लोग ठंड से मर जाते हैं, लेकिन वास्तव में वे ऊनी कपड़े और कंबल के अभाव में मर जाते हैं, वे सारी रात ठंडी हवा के कारण काँपते रहते हैं और कई बुजुर्ग इन हवाओं के कारण मर जाते हैं लेकिन फाउंडेशन प्रतिवर्ष ऐसे लोगों को चिह्नित कर कई वर्षों से निरंतर इनके बीच कंबल का वितरण करता आया है, आने वाले समय में भी अन्य समस्याओं का मिलजुलकर समाधान की बात कही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महामन्त्री चंदन गोस्वामी, महिला मोर्चा अध्यक्षा स्नेहलता कुमारी, अमिता देवी, कृष्णा रविदास और रामचरण माँझी का प्रमुख रूप से योगदान रहा ।
Related Articles
Comments
- No Comments...